राज्य स्तर का कृषि सेमिनार – जमशेदपुर सहज सामुहिक
प्रिय सहज योगी भाइयों और बहनों,
?? जय श्री माताजी ??
श्री माताजी की परम कृपा और आशीर्वाद से जमशेदपुर सामुहिक ने राज्य स्तर का कृषि सेमिनार का आयोजन प्लान किया है
? झारखंड स्टेट कृषि सेमिनार
? Date :18 October 2022(मंगलवार)
? समय : सुबह 9 से शाम 5 बजे तक
Place : राठौड़ गार्डन बालिगुमा मांगो जमशेदपुर
रजिस्ट्रेशन शुल्क: 300 रुपए
? इस कार्यक्रम में नेशनल ,वेस्ट बंगाल ,ओडिसा,छत्तीसगढ़ से कृषि एक्सपर्ट आत्मांत्रित है
? झारखंड के सभी सिटी और कृषि कोऑर्डिनेटर इस कार्य क्रम को अवश्य अटेंड करे
? कृषि के माध्यम से सहज का प्रचार प्रसार झारखंड के हर गांव में हम सभी करने का प्रयास करेंगे और यह प्रयास जारी रहेगा जब तक हर घर में श्रीमाता जी का श्रीचरण पहुंच जाए
? कृपया सभी अपना रजिट्रेशन जल्द से जल्द करा ले ताकि रुकने और सेमिनार का अरेंजमेंट अच्छे से हो पाए इस्केलीये श्री पदमेश कुमार पांडेय 8797287875, पंकज 9430399729 से संपर्क करें
? जोभी भाई- बहन 17 अक्टूबर को पहुंच रहे है कृपया इसकी सूचना पहले से प्रदान करे
?? जय श्री माताजी ??